Thursday, January 20, 2011

'पीपली लाइव' ऑस्कर की दौड़ से बाहर

वर्ष 2010 में सबसे चर्चित फिल्मों में अपना नाम दर्ज करवाने वाली फिल्म पीपली लाइव ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो गई है. इसे 'सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म' श्रेणी के लिए भारत की और से अधिकारिक प्रविष्टी के तौर पर भेजा गया था. लेकिन यह फिल्म वहाँ उपस्थित जजों को आकर्षित करने में असफल रही और टॉप नौ फिल्मों में अपना स्थान न बना सकी.
 आमिर खान द्वारा बनाई गई इस फिल्म में महंगाई पर व्यंग्य किया गया था. महंगाई पर ताना कसते हुए इस फिल्म के एक गाने "महंगाई डायन"ने देश में धूम मचा दी थी और दर्शकों ने इस गाने को खूब पसंद भी किया था. इस फिल्म में कोई भी बड़ा सितारा नहीं था. 

विदेशी भाषा वर्ग के लिए 66 में से नौ फिल्मों का चयन किया गया है. इसमें से पाँच अंतिम दौड़ में शामिल होंगी जिनका खुलासा 25 जनवरी को किया जाएगा. 

ऑस्कर की दौड़ में शामिल फिल्मों में ब्युटीफुल (मैक्सिको), होर्स ला लोइ (अल्जीरिया), इसेंडाइस (कनाडा), इन अ बेटर वर्ल्ड (डेनमार्क), कंफेशंस (जापान) और लाइफ अबव ऑल (दक्षिण अफ्रीका) प्रमुख है। (वेबदुनिया न्यूज). 


No comments:

Post a Comment