Thursday, January 20, 2011

अमिताभ और आइफा का 10 साल पुराना दोस्‍ताना टूटने का कारण सलमान

अमिताभ और बॉलीवुड के मशहूर समारोह का रिश्ता तो पिछले साल ही टूटता नज़र आ रहा था. ऐसे में जेहन में पहला सवाल आता है कि आखिर आइफा और अमिताभ का यह 10 साल पुराना रिश्‍ता कैसे टूट गया. दरअसल ऐसा आइफा के ब्रैंड एंबेसडर अमिताभ का पिछले साल श्रीलंका में आयोजित आइफा अवॉर्ड्स में शामिल नहीं होने के कारण हुआ है. 

उन्होंने समारोह में शामिल होने की साफ वजह भी नहीं बताई थी. इस बार आइफा के आयोजकों ने भी अमिताभ के साथ वैसा ही किया है. पिछली बार आइफा अवॉर्ड्स बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने होस्ट किया था. मीडिया में सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक, ‘बच्‍चन की सलाह लिए बिना ही आइफा ने श्रीलंका में आयोजन कराने और सलमान को इसका होस्‍ट बनाने का फैसला कर लिया. अमिताभ को इस बात का गहरा धक्का लगा है क्योंकि अमिताभ इस समारोह से काफी करीब से जुड़े थे. 

आइफा अवार्ड्स इस वर्ष टोरंटो में हो रहे हैं, जबकि पिछला आइफा समारोह श्रीलंका में हुआ था  जिसका ऐलान अमिताभ ने जोर-शोर से किया था. अमिताभ ने ब्रांड एम्बेसडर होते हुए भी लंका आईफा में भाग नही लिया था, जिसकी वजह थी उनके बेटे अभिषेक की फिल्म रावण की रिलीजिंग क्योंकि श्रीलंका ना जाने के लिए तमिल समुदाय ने बॉलीवुड पर काफी दबाव बनाया था. ऐसे में अमिताभ नहीं चाहते थे कि ये अवार्ड्स समारोह श्रीलंका में हों. लेकिन आइफा ने अमिताभ की एक नहीं सुनी और आयोजन वहीं कराया और सलमान को इसका होस्ट बनाया. 

इस बार आइफा अवॉर्ड्स के आयोजकों ने आमिताभ बच्चन के साथ ही ब्रैंड अंबैस्डर की परंपरा को भी आइफा एवॉर्ड्स से अलविदा कह दिया. उन्होंने इसका कारण भी दिया है कि ‘हम अमिताभ का बेहद सम्मान करते हैं इसलिए हमने उनकी जगह किसी दूसरे को देने के बजाय यह पद ही खत्म कर दिया.' 

सूत्रों के मुताबिक बच्‍चन और आइफा के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर भी कोई विवाद नहीं था. सूत्रों ने बताया, ' अमिताभ किसी को वचन देने पर उसका पूरा मान रखते हैं. उनके लिए लॉयलिटी सभी चीजों से आगे है.  वैसे भी आइफा बच्‍चन को ना कैसे कह सकता है। उनकी लोकप्रियता देश सहित दुनिया भर में है.' 

आयोजकों ने अमिताभ को नहीं लिए जाने के इस फैसले का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है. लेकिन यह बात तो स्पष्ट है की जिस तरह अमिताभ ने पिछली बार आइफा समारोह में ना जाने के स्पष्ट कारण नहीं बताए थे, ठीक उसी तरह इस बार आइफा आयोजकों ने भी उन्हें बाहर निकालने का कारण देना उचित नहीं समझा. लेकिन माना जा रहा है कि पिछले साल श्रीलंका में आयोजन कराने और सलमान को होस्‍ट बनाए जाने से अमिताभ नाराज थे  
 

No comments:

Post a Comment