Monday, January 24, 2011

शानदार था धर्मेद्र को निर्देशित करना : हेमा

लाखों दिलों पर ड्रीम गर्ल बनकर राज़ करने वाली सदाबहार अभिनेत्री हेमा मालिनी कहती हैं कि उनके पति व् बेटी को साथ में निर्देशित करना मुश्किल था लेकिन उन्होंने इसमें मज़ा भी लिया. हेमा अपनी नई फिल्म 'टेल मी ओ खुदा' के लिए अभिनेता पति धर्मेद्र और अभिनेत्री बेटी ईशा देओल एक साथ निर्देशित कर रही हैं. 

हेमा ने कहा, "धर्मेद्र के लिए निर्देशन करना शानदार था. शुरुआत में वे मेरी बात नहीं सुनते थे. वह अक्सर मुझसे कहते थे कि यह क्या है, वह क्या है. तब मैं उनसे कहती थी कि मैं ऐसा चाहती हूँ और आपको ऐसा ही करना है. तब उन्हें एहसास हुआ कि मैं काम जानती हूं और उन्होंने उसके बाद सब कुछ मेरे ऊपर छोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने बिल्कुल भी दखल नहीं दिया."

हेमा और धर्मेद्र की जोड़ी ने 'सीता और गीता', 'शोले', 'रजिया सुल्तान' और 'प्रतिज्ञा' जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं. हेमा इससे पहले 1992 में शाहरुख खान-दिव्या भारती अभिनीत 'दिल आशना है' फिल्म का निर्देशन कर चुकी हैं. 

Sunday, January 23, 2011

अब बड़े परदे पर भी दिखेंगी कॉस्ट्यूम डिजायनर कीर्ति मल्होत्रा

बॉलीवुड में सुपरहिट फिल्मों के लिए कॉस्ट्यूम डिजायन कर चुकी कीर्ति मल्होत्रा पहली बार बड़े परदे पर नज़र आएँगी. बॉलीवुड में तीन साल से कॉस्ट्यूम डिजायनर के तौर पर काम रही कीर्ति मल्होत्रा इस फिल्म में अपने अभिनय को लेकर बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि तीन साल में वह कभी कैमरे के सामने नहीं आईं. जब किरण राव ने उनसे अपनी फिल्म 'धोबी घाट' में महत्वपूर्ण भूमिका का प्रस्ताव दिया तो वह इंकार नहीं कर सकीं.

कीर्ति के अनुसार धोबी घाट ऐसी फिल्म है जिसमें भाव चरित्र के कामों से झलकते हैं. धोबी घाट में उन्होंने यास्मिन का किरदार निभाया है. इस फिल्म के ज्यादातर डायलॉग यास्मिन के हैं. उन्होंने कहा, "यास्मिन ऐसी लड़की है जो बहुत ज्यादा बोलती है. फिल्म में शहर के बारे में उसका नजरिया और उस पर इसके प्रभाव को प्रदर्शित किया गया है."

कीर्ति ने कहा, "मैंने कभी अभिनय करने के बारे में नहीं सोचा था. जब मेरे सामने यह सवाल आया था कि क्या तुम यह फिल्म करोगी तो मेरा नजरिया स्पष्ट था कि इस फिल्म को मैं जरूर देखना चाहूंगी. इस मामले में मैं बेहद, बेहद भाग्यशाली रही हूं. आजकल मसाला फिल्मों में हर दिन नए लोग आ रहे लेकिन वे इन फिल्मों की भीड़ में खो जाते हैं."

कीर्ति तीन साल से बॉलीवुड फिल्मों के लिए कॉस्ट्यूम डिजायन कर रही हैं. कीर्ति 'सरकार राज', 'दिल्ली 6', 'एक्शन रीप्ले' और 'नो प्राब्लम' जैसी फिल्मों के लिए कॉस्ट्यूम डिजायनिंग कर चुकी हैं

कीर्ति ने कहा, "जब मुझे पता चला कि आमिर खान को इस फिल्म में ले लिया गया तो मेरी पहली प्रतिक्रिया थी, ओ गॉड, अब हर कोई इस फिल्म को देखेगा." 



जनवरी रही बॉलीवुड के लिए सबसे हॉट

फिल्म नो वन किल्ड जेसिका हर गुजरते दिन के साथ ही अपनी कमाई का आंकड़ा भी बढ़ाती हुई नज़र आ रही है. जनवरी की शुरुआत में रिलीज हुई रानी मुखर्जी और विद्या बालान की इस फिल्म ने पहले हफ्ते में ही फिल्म ने 22 करोड़ से अधिक का व्यापार किया. फिल्म की कामयाबी का पहले से ही अंदाजा लगाते हुए फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट किया था कि नो वन किल्ड जेसिका पहले हफ्ते में ही 20 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार करेगी. टीवी को भारत से ही कम से 10.5-11 करोड़ का फायदा होगा. विदेशी बाज़ार में भी यह फिल्म बहुत पसंद की जा रही है. 

नो वन किल्ड जेसिका के बाद रिलीज हुई देओल परिवार की फिल्म यमला पगला दीवाना भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. इस फिल्म में धर्मेंद्र, बॉबी और सनी देओल  ने पहली बार एक साथ काम किया है. फिल्म को देश के अलग-अलग हिस्सों में अच्छी ओपनिंग मिली खासकर पंजाब में तो सिनेमाघरों के बाहर लोगों की कतारें लग गईं. मनोरंजन के हिसाब से इस फिल्म ने अच्छा रिस्पोंस दिया है और कमाई भी खूब की है. यही नहीं उत्तर भारत खासकर दिल्ली, यूपी, पंजाब और राजस्थान के साथ ही फिल्म को यूके में भी जबरदस्त कामयाबी हासिल हुई है. यमला पगला दीवाना के बाद सनी देओल का नाम तो उत्तर भारत का रजनीकांत ही पड़ गया है. 


इसी शुक्रवार को आमिर खान प्रोडक्शन हाउस की फिल्म धोबी घाट भी रिलीज हुई है. आमिर की पत्नी किरण राव निर्देशित धोबी घाट को एक खास वर्ग के लिए बनाया गया है और रिपोर्ट के मुताबिक मोर्निग शोज में भी मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु जैसे महानगरों के मल्टीप्लेक्सों की सीटें 20 से 30 प्रतिशत तक भर रही हैं. यह फिल्म अच्छा बिजनेस कर रही है क्योंकि आमिर के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. तरण आदर्श ने इस फिल्म के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा कि धोबी घाट ने शुक्रवार को रिलीज के दिन 325 स्क्रीनों पर 3.05 करोड़ का व्यापार किया. 


इन सबके बाद जनवरी के आखिरी शुक्रवार को मधुर भंडारकर की 'दिल तो बच्चा है जी' भी रिलीज हो रही है. फिल्म में अजय देवगन जैसे स्टार के साथ इमरान हाशमी और थ्री इडियट से खास पहचान बनाने वाले ओमी वैद्य ने भी अभिनय किया है. यह फिल्म भंडारकर की पहली कॉमेडी फिल्म होगी. सितारों से सजी इस फिल्म में श्रुती और श्रद्धा जैसे नए चेहरे दिखाई देंगे जिसके कारण इस फिल्म की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं. रियल लाइफ स्टोरीज पर फिल्में बनाने वाले मधुर के कॉमेडी में आगाज को लेकर बाजार भी खासा उत्साहित है.

वर्ष 2010 से तुलना की जाये तो उस साल जनवरी के आखिरी हफ्ते में रिलीज हुई फिल्म इशकिया साल की पहली हिट फिल्म थी. फरवरी में रिलीज हुई मॉय नेम इज खान को भी बाजार से अच्छा रेस्पांस मिला था. मार्च में आई अतिथि तुम कब जाओगे भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.
 

अब सल्लू की नजर पड़ी सोनाक्षी के डैड पर

अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म दबंग में इतना बड़ा ब्रेक देने के बाद अब मिस्टर सलमान की नज़र सोनाक्षी सिन्हा के पिता यानि शत्रुघ्न सिन्हा पर पड़ गई है. उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा को अपनी नई फिल्म 'बॉडीगार्ड' में लेने की सिफारिश की है. 

नीली आखों वाली सोनाक्षी सिन्हा (रज्जों) के पिता अभिनेता-राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा बहुत जल्द ही सलमान की आगामी फिल्म 'बॉडीगार्ड' में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे. यह फिल्म एक मलयालम फिल्म की रीमेक है. 

अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म 'बॉडीगार्ड' में शत्रुघ्न सिन्हा करीना कपूर के पिता की भूमिका में नजर आएंगे. सूत्रों के मुताबिक सलमान खान सिन्हा परिवार और सोनाक्षी को बहुत चाहते है. पहली बार शत्रुघ्न सिन्हा, करीना और सलमान के साथ पर्दे पर दिखेंगे

Saturday, January 22, 2011

आमिर ने मांगी धोबी समाज से माफ़ी

अपनी हालिया रिलीज फिल्म "धोबी घाट" को लेकर होने वाले बवाल का तो शायद बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को अंदाजा भी नहीं होगा. लेकिन उनकी इस फिल्म के शीर्षक ने उन्हें मुश्किल में दाल दिया है. इस फिल्म के टाइटल ने धोबी समाज को नाराज कर दिया. धोबी समाज ने कहा कि इससे हमारे समाज का अपमान हुआ है. इस पर आमिर खान ने पूरे धोबी समाज से माफ़ी मांगी है.

आमिर का कहना है कि अगर उन्होंने जाने अनजाने किसी कि भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो वह इसके लिए माफ़ी मांगते हैं. आमिर ने कहा कि बड़े शहरों में रहने वाले लोग छोटे शहरों और गांवों में होने वाले भेदभाव को नहीं समझते. लेकिन वो इस भेदभाव में विश्वास नहीं रखते और लोगों की भावनाओं की कद्र करते हैं. 

उनका कहना है कि उन्होंने इस फिल्म का यह नाम किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिए नहीं रखा. वो इस समाज का सम्मान करते हैं. आमिर ने कहा कि अगर फिल्म के नाम से किसी कि भावनाएं आहात होती हैं तो वह इसका टाइटल बदलने के तैयार हैं. मगर सूत्रों के अनुसार अखिल भारतीय धोबी महासंघ ने फिल्म देखने के बाद आमिर को ऐसा करने से मना कर दिया है.

अखिल भारतीय धोबी महासंघ के महामंत्री अमित खत्री ने कहा कि उनकी चिंता इस बात से थी कि कुछ उच्च वर्ग के लोग कुछ बड़े शहरों में हमारे धोबी समाज को काफी छोटी नज़रों से देखते हैं, इसलिए उन्हें डर था कि कहीं फिल्म देखकर इस बात को और बढ़ावा न मिले मगर फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है. यह तो मुंबई के प्रसिद्द धोबी घाट पर आधारित एक फिल्म है. इसलिए उन्हें अब इसपर कोई आपत्ति नहीं है.

सलमान ने सरेआम किया विवेक के परिवार का अपमान!

कहने को तो सलमान खान ने विवेक ओबरॉय की सारी पुरानी गलतियों को माफ़ कर दिया है लेकिन हालिया स्क्रीन अवार्ड में अभिनेता सलमान खान ने न सिर्फ विवेक ओबेरॉय बल्कि उनकी पूरी फैमिली को नजरअंदाज कर अपने इरादे साफ़ कर दिए हैं कि उन्होंने अभी तक विवेक को माफ़ नहीं किया है. 

अवार्ड समारोह में पहुँचते ही सल्लू ने सभी का अभिवादन किया. उन्होंने पहली पंक्ति में बैठे सभी लोगों से हाथ मिलाया और कुछ के गले भी लगे. लेकिन जैसे ही वे विवेक के पास पहुंचे तो उन्होंने उस तरफ देखना भी उचित नहीं समझा. जबकि विवेक के साथ उनकी पत्नी प्रियंका और मां यशोधरा भी बैठी हुई थी.

पिछले दिनों यह खबर आई थी कि सलमान ने विवेक को माफ़ कर दिया है मगर तस्वीरें देखकर ऐसा बिलकुल नहीं लग रहा कि सल्लू और विवेक में मनमुटाव ख़त्म हो गया है. दोनों के बीच मतभेद तब उभरे थे जब विवेक सलमान की पूर्व प्रेमिका ऐश्वर्या राय को डेट कर रहे थे और उन्होंने सलमान पर फोन से धमकी देने का आरोप लगाया था.

Friday, January 21, 2011

शॉपिंग रास नहीं आती है जैकलिन को

लड़कियों को शॉपिंग का बहुत शौंक होता है. वैसे तो दुनिया कि कोई भी लड़की शॉपिंग करने से मना नहीं करती होगी. लेकिन बॉलीवुड अदाकरा जैकलिन फर्नाडीज इस मामले में एक अपवाद हो सकती है क्योंकि उन्हें शॉपिंग करना पसंद नहीं है. उनका मानना है कि यह बहुत ही उबाऊ काम है. 


जैकलिन का कहना है कि खरीददारी से उन्हें नफरत है और न ही वह ऐसे लोगों को पसंद करती हैं जो इसमें अपना समय बर्बाद करते हैं. उन्होंने कहा कि उनमें इतना धैर्य नहीं है कि वो शॉप पर जाकर खरीददारी करे. इसलिए मैं आनलाइन शॉपिंग करना पसंद करती हूं.

सिर्फ शॉपिंग ही नहीं बॉलीवुड ज्वाइन करने से पहले जैकलिन को कैमरे के सामने डांस करना बहुत हास्यास्पद लगता था. लेकिन जैकलिन अब न सिर्फ बॉलीवुड में काम कर रही है, बल्कि हाउसफुल फिल्म के लिए एक आइटम डांस भी कर चुकी है.

विद्या के पसंदीदा पहनावों में शुमार है साड़ी

साड़ी तो काफी समय से ही भारतीय परिधानों में शीर्ष पर रही है. लेकिन बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों की लिस्ट में साड़ी पहनने के लिए विद्या बालन का नाम सबसे पहले लिए जाना ही उचित है. हर एक को किसी न किसी चीज के संग्रह करने का शौक होता है. सलमान खान को साबुन इकठ्ठा करने का शौक है तो विद्या बालन को साड़ी कलेक्ट करने का बहुत शौक है.

विद्या का साड़ी प्रेम तो जगजाहिर है क्योंकि उन्हें ज्यादातार इवेंट्स पर साड़ी पहने ही देखा जाता है.  विद्या को साड़ियों का इतना शौक है कि उनकी अलमारी में अभी तक 500 से अधिक साड़ियाँ हैं. उनके इस कलेक्शन में विभिन्न मशहूर डिजायनरों की साडियां हैं. 

उन्हें सब्यसाची की डिजाइन की हुईं साडियां उनकी पसंदीदा साड़ियों की सूची में सबसे पहले आती हैं. वह अपनी साड़ियों से इतना लगाव रखती हैं की उन्हें हर महीने बाहर निकालकर उनकी देखभाल करना नहीं भूलती. उनके इस साड़ी प्रेम को देखकर तो लगता है कि विद्या जल्द ही साड़ियों के मामले में विश्व रिकॉर्ड बना लेंगी.
  

जब अपना पुतला देख छलक पड़े ऋतिक के आंसू

बॉलीवुड के चार प्रसिद्द अभिनेताओं के बाद अब ऋतिक रोशन भी मैडम तुसाद संग्रहालय में मोम के बने खुद के पुतलों की दौड़ में शामिल हो गए हैं. मैडम तुसाद संग्रहालय में अभिनेता ऋतिक रोशन के मोम के पुतले का अनावरण किया गया.

बॉलीवुड अभिनेता और टाइम्स मैंगजीन के मुताबिक 2010 के मोस्ट डिजाइरेबल मैन ऋतिक रोशन गुरुवार को खुद के मौम के पुतले से मुखातिब हुए. इस अवसर पर ऋतिक ने कहा कि अपनी छवि के सामने खड़े होने में उन्हें बहुत ही अच्छा लग रहा था. यह बिलकुल जीवंत छवि जैसी है.

इस अवसर पर सभी ने उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. इस मौके पर ऋतिक के माता-पिता राकेश रोशन व पिंकी रोशन, नाना जे ओमप्रकाश, पत्नी सुजान और दौनों बेटे मौजूद थे. 1,50,000 डालर से बने मौम के पुतले को देख ऋतिक की आंखे झलक गई थी.

उल्लेखनीय है कि ऋतिक पांचवीं हस्ती है, जिनका मौक का पुतला इस संग्रहालय में लगाया गया है। इससे पहले अभिनेता शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और सलमान खान के पुतले यहां लग चुके है

  

Thursday, January 20, 2011

'अब मैं पुरानी गलतियां नहीं दोहराऊंगा': आमिर

अपनी फिल्मों में कुछ नया करने के लिए प्रसिद्द अभिनेता आमिर खान अब कुछ नया करने के लिए पूर्व के अनुभवों को पीछे छोड़ना चाहते हैं. उनका कहना है कि वह अपनी अगली फिल्म के लिए पिछले दो दशकों के दौरान अर्जित अनुभव को अब त्यागना चाहते हैं क्योंकि उनकी आगामी फिल्म 'धोबी घाट' में नए कलाकारों के 'वास्तविक' प्रदर्शन से वह बहुत प्रेरित हुए हैं. उनके मुताबिक इसी के चलते यह फिल्म असाधारण और उत्कृष्ट बन गई है

अपनी पत्नी किरण राव द्वारा निर्देशित इस फिल्म के विषय पर उनका मानना है, "शायद मैं गलत हूं लेकिन यह फिल्म महिलाओं को विशेष रूप से पसंद आएगी." बालीवुड में 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' के नाम से मशहूर आमिर अभी भी सीखने के प्रति उत्सुक रहते हैं. उनका कहना है की, " इस फिल्म में नए कलाकारों के साथ काम करके मुझे लगा कि मुझे अपनी क्षमताओं को भूल जाना चाहिए." 

'धोबी घाट' में आमिर खान के अलावा मोनिका डोगरा और कीर्ति मल्होत्रा के रूप में नवोदित अभिनेत्रियां हैं तो एक फिल्म कर चुके प्रतीक बब्बर ने भी इसमें अभिनय किया है. आमिर इस फिल्म में वैरागी पेंटर की भूमिका निभा रहे हैं. 

'धोबी घाट' का स्क्रिप्ट लेखन और निर्देशन किरन राव ने किया है. आमिर इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं. इसलिए नहीं कि यह उनकी पत्नी द्वारा बनाई गई है बल्कि इसलिए कि यह फिल्म मुंबई, इसके निवासियों और उनकी भागदौड़ भरी जीवनचर्या पर आधारित है. 



अमिताभ और आइफा का 10 साल पुराना दोस्‍ताना टूटने का कारण सलमान

अमिताभ और बॉलीवुड के मशहूर समारोह का रिश्ता तो पिछले साल ही टूटता नज़र आ रहा था. ऐसे में जेहन में पहला सवाल आता है कि आखिर आइफा और अमिताभ का यह 10 साल पुराना रिश्‍ता कैसे टूट गया. दरअसल ऐसा आइफा के ब्रैंड एंबेसडर अमिताभ का पिछले साल श्रीलंका में आयोजित आइफा अवॉर्ड्स में शामिल नहीं होने के कारण हुआ है. 

उन्होंने समारोह में शामिल होने की साफ वजह भी नहीं बताई थी. इस बार आइफा के आयोजकों ने भी अमिताभ के साथ वैसा ही किया है. पिछली बार आइफा अवॉर्ड्स बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने होस्ट किया था. मीडिया में सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक, ‘बच्‍चन की सलाह लिए बिना ही आइफा ने श्रीलंका में आयोजन कराने और सलमान को इसका होस्‍ट बनाने का फैसला कर लिया. अमिताभ को इस बात का गहरा धक्का लगा है क्योंकि अमिताभ इस समारोह से काफी करीब से जुड़े थे. 

आइफा अवार्ड्स इस वर्ष टोरंटो में हो रहे हैं, जबकि पिछला आइफा समारोह श्रीलंका में हुआ था  जिसका ऐलान अमिताभ ने जोर-शोर से किया था. अमिताभ ने ब्रांड एम्बेसडर होते हुए भी लंका आईफा में भाग नही लिया था, जिसकी वजह थी उनके बेटे अभिषेक की फिल्म रावण की रिलीजिंग क्योंकि श्रीलंका ना जाने के लिए तमिल समुदाय ने बॉलीवुड पर काफी दबाव बनाया था. ऐसे में अमिताभ नहीं चाहते थे कि ये अवार्ड्स समारोह श्रीलंका में हों. लेकिन आइफा ने अमिताभ की एक नहीं सुनी और आयोजन वहीं कराया और सलमान को इसका होस्ट बनाया. 

इस बार आइफा अवॉर्ड्स के आयोजकों ने आमिताभ बच्चन के साथ ही ब्रैंड अंबैस्डर की परंपरा को भी आइफा एवॉर्ड्स से अलविदा कह दिया. उन्होंने इसका कारण भी दिया है कि ‘हम अमिताभ का बेहद सम्मान करते हैं इसलिए हमने उनकी जगह किसी दूसरे को देने के बजाय यह पद ही खत्म कर दिया.' 

सूत्रों के मुताबिक बच्‍चन और आइफा के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर भी कोई विवाद नहीं था. सूत्रों ने बताया, ' अमिताभ किसी को वचन देने पर उसका पूरा मान रखते हैं. उनके लिए लॉयलिटी सभी चीजों से आगे है.  वैसे भी आइफा बच्‍चन को ना कैसे कह सकता है। उनकी लोकप्रियता देश सहित दुनिया भर में है.' 

आयोजकों ने अमिताभ को नहीं लिए जाने के इस फैसले का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है. लेकिन यह बात तो स्पष्ट है की जिस तरह अमिताभ ने पिछली बार आइफा समारोह में ना जाने के स्पष्ट कारण नहीं बताए थे, ठीक उसी तरह इस बार आइफा आयोजकों ने भी उन्हें बाहर निकालने का कारण देना उचित नहीं समझा. लेकिन माना जा रहा है कि पिछले साल श्रीलंका में आयोजन कराने और सलमान को होस्‍ट बनाए जाने से अमिताभ नाराज थे  
 

'पीपली लाइव' ऑस्कर की दौड़ से बाहर

वर्ष 2010 में सबसे चर्चित फिल्मों में अपना नाम दर्ज करवाने वाली फिल्म पीपली लाइव ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो गई है. इसे 'सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म' श्रेणी के लिए भारत की और से अधिकारिक प्रविष्टी के तौर पर भेजा गया था. लेकिन यह फिल्म वहाँ उपस्थित जजों को आकर्षित करने में असफल रही और टॉप नौ फिल्मों में अपना स्थान न बना सकी.
 आमिर खान द्वारा बनाई गई इस फिल्म में महंगाई पर व्यंग्य किया गया था. महंगाई पर ताना कसते हुए इस फिल्म के एक गाने "महंगाई डायन"ने देश में धूम मचा दी थी और दर्शकों ने इस गाने को खूब पसंद भी किया था. इस फिल्म में कोई भी बड़ा सितारा नहीं था. 

विदेशी भाषा वर्ग के लिए 66 में से नौ फिल्मों का चयन किया गया है. इसमें से पाँच अंतिम दौड़ में शामिल होंगी जिनका खुलासा 25 जनवरी को किया जाएगा. 

ऑस्कर की दौड़ में शामिल फिल्मों में ब्युटीफुल (मैक्सिको), होर्स ला लोइ (अल्जीरिया), इसेंडाइस (कनाडा), इन अ बेटर वर्ल्ड (डेनमार्क), कंफेशंस (जापान) और लाइफ अबव ऑल (दक्षिण अफ्रीका) प्रमुख है। (वेबदुनिया न्यूज). 


Wednesday, January 19, 2011

बॉलीवुड भी हुआ दिल्ली की कुड़ियों का दीवाना

दिल्ली की कुड़ियों ने तो इन दिनों बड़े परदे पर धूम मचा दी है. दिल्ली की लड़कियों में कोई न कोई ख़ास बात तो जरूर होगी इसलिए तो बॉलीवुड भी उनका दीवाना हो गया है. फिर चाहे दक्षिण दिल्ली में रहने वाली 'आयशा' हो या 'बैंड बाजा-बारात' की श्रुति की तरह तेज तरार्र उद्यमी. ऐसी क्या बात है कि फिल्म निर्माता दिल्ली की कुड़ियों पर फिदा है.

 वास्तव में इसके पीछे राज़ है उनके पहनावे का. दिल्ली की लड़कियों को पर्दे पर देखना बहुत ही दिलचस्प होता है कभी ये पटियाला कुर्ते पहनी दिखती है तो कभी जींस पहने नजर आती है. ऐसी ही एक नज़र दिल्ली शहर की उन लड़कियों पर जिन्होंने पर्दे पर महानगर दिल्ली की कुड़ियों को जीवंत कर दिया है.



फिल्म 'दिल्ली-6' की बिट्टों उर्फ सोनम कपूर ने ओल्ड दिल्ली के चांदनी चौक में रहने वाली एक बहुत ही घरेलू लड़की का किरदार अदा किया था. वहीं फिल्म 'आयशा' में बिट्टो से बिलकुल अलग हीरे पहेनना और विंटेज बैग रखना की दीवानी दिखी सोनम। जैसी की अमूमन दिल्ली की कुड़िया होती है







अनुष्का शर्मा (बैंड बाजा-बारात) वैसे तो अनुष्का शर्मा दिल्ली से नहीं है फिर भी फिल्म में शर्ट और कुर्ते में देखकर लगता है कि जैसे वे उत्तरी दिल्ली की ही रहने वाली है। फिल्म में अनुष्का कहती भी है कि मैं तो जनकपुरी की बहन जी हूँ.








करीना कपूर (थ्री-इडियट)। पिया के किरदार में करीना बिलकुल दिल्ली मेडिकल कालेज की छात्रा ही लग रही है. उनकी आंखों काकाजलदेख जनपद की याद ताजा हो जाती है. पटियाला कुर्ता और ग्रे पतलून में बेबो पूरी तरह दिल्ली की कुड़ी लग रही है.








 दीपिका पादुकोण (लव आजकल)- दीपिका फिल्म में फुल अस्तीन कुर्ते में बहुत ही आकर्षक लग रही थी. चप्पल से लेकर ज्वैलरी तक में ठाठ दिल्ली की झलक देखने को मिली। चांदी के झुमके और कोलापुरी चप्पल पहने देख कोई कह ही नहीं सकता कि ये दीपिका दिल्ली की नहीं है.

प्याज रुलाने की बजाये हंसा रहा है बिग-बी को

प्याज ने जहां एक ओर आम आदमी को परेशानी में दाल दिया है वहीँ मेगा स्टार अमिताभ बच्चन के लिए वो रोने का नहीं हंसने का कारण बना हुआ है.प्याज ऐसी चीज है जिसके बढ़ते दामों ने इन दिनों सबको रुला कर रखा है. यहां तक की सितारे भी इसके बढ़ते दामों से परेशान हो गए हैं. प्याज की कीमतों ने महंगाई को छोटी पर पंहुचा दिया है. हाल ही में सुहेल सेठ ने सोशल नेटवर्किंग साईट पर एक जोक शेयर करते हुए लिखा है,

न्होंने अपनी ट्वीट में लिखा है डीएलएफ जल्द ही ओनियन टावर्स नाम की एक बिल्डिंग बनाने की घोषणा करेगा. यहां हर फ्लैट एक किलो प्याज खरीदने के एवज में ख़रीदा जाएगा. वहीं महानायक अमिताभ बच्चन ने भी प्याज्पर हंसने का कारण बताते हुए ट्विटर पर लिखा है कि किसी ने उन्हें एसएमएस पर पूछा और कि जरा बताइए इंडिया में सबसे धनी समुदाय कौन सा है? इसका जवाब है जैन...जानते हैं क्यों...क्योंकि वह प्याज नहीं खाते. सरकार को इनकी कीमत कम करने के लिए जल्द से जल्द कुछ गंभीर कदम उठाने चाहिए