बॉलीवुड के त्रिखान में से दो शाहरुख और सलमान के बाद अब फिल्मकार प्रियदर्शन तीसरे खान मतलब आमिर के साथ काम करने के लिए तैयार हैं. वो एक एड्स आधारित फिल्म बना रहे हैं जिसमें आमिर के साथ काम करेंगे. आमिर ने कहा कि इस फिल्म को लेकर वो भी काफी उत्साहित हैं.
प्रियदर्शन ने बताया, "मैं आमिर से मिला और उन्हें अपने विचार के बारे में बताया. उन्हें यह पसंद आया और उन्होंने हाँ कर दी. अब मुझे केवल अपनी पटकथा पूरी करनी है." एड्स पर आधारित इस फिल्म में न तो कोई गीत होगा, न हास्य और न ही लोगों को आकर्षित करने के व्यवसायिक दांवपेच. खुद आमिर खान से इस फिल्म का निर्माण करने की संभावना जताई जा रही है.
प्रियदर्शन की एक अन्य हिंदी फिल्म 'तेज' का निर्माण कुछ समय के लिए रोक दिया गया है. वह अपने पसंदीदा अभिनेता मोहनलाल के साथ एक मलयालम फिल्म बनाने के लिए केरल में हैं. प्रियदर्शन कहते हैं, "अब मैं केरल में हूं और एक मलयालम फिल्म 'द अरब कैमल एंड माधवन नायर' लिख रहा हूं.
प्रियदर्शन का कहना है कि, "मैं तीन महीने तक मुम्बई नहीं जाऊंगा. अब मैं केवल 'तेज' पूरी करने और आमिर के साथ एड्स फिल्म का निर्देशन करने लौटूंगा." 'तेज' में अजय देवगन, अनिल कपूर, सुनील शेट्टी, कंगना रानौत, तुषार कपूर और जायद खान भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.
प्रियदर्शन ने बताया, "मैं आमिर से मिला और उन्हें अपने विचार के बारे में बताया. उन्हें यह पसंद आया और उन्होंने हाँ कर दी. अब मुझे केवल अपनी पटकथा पूरी करनी है." एड्स पर आधारित इस फिल्म में न तो कोई गीत होगा, न हास्य और न ही लोगों को आकर्षित करने के व्यवसायिक दांवपेच. खुद आमिर खान से इस फिल्म का निर्माण करने की संभावना जताई जा रही है.
प्रियदर्शन की एक अन्य हिंदी फिल्म 'तेज' का निर्माण कुछ समय के लिए रोक दिया गया है. वह अपने पसंदीदा अभिनेता मोहनलाल के साथ एक मलयालम फिल्म बनाने के लिए केरल में हैं. प्रियदर्शन कहते हैं, "अब मैं केरल में हूं और एक मलयालम फिल्म 'द अरब कैमल एंड माधवन नायर' लिख रहा हूं.
प्रियदर्शन का कहना है कि, "मैं तीन महीने तक मुम्बई नहीं जाऊंगा. अब मैं केवल 'तेज' पूरी करने और आमिर के साथ एड्स फिल्म का निर्देशन करने लौटूंगा." 'तेज' में अजय देवगन, अनिल कपूर, सुनील शेट्टी, कंगना रानौत, तुषार कपूर और जायद खान भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.
No comments:
Post a Comment